Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत शानदार हैं. FIIs की दमदार खरीदारी है. 12 दिन की तेजी से तकनीकी तौर पर निफ्टी मजबूत है. हालांकि एकतरफा तेजी के बाद मुनाफावसूली आना संभव है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, ऊपरी स्तरों पर हल्की प्रॉफिट बुकिंग करें. तेजी की पोजीशन में छोटा स्टॉपलॉस रखें.  इन सभी सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने इंट्राडे के लिए आज (2 सितंबर) 'स्टॉक ऑफ द डे' में HDFC bank को चुना है. इसके फ्यूचर में Sell करनी है.

HDFC bank: क्‍या हैं Sell के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने HDFC bank को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 1663 रखना है. टारगेट 1625, 1605, 1580  हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,   MSCI रीबैलेंसिंग शुक्रवार को हुई. खरीदारी की कमी और प्रॉफिट बुकिंग के चलते स्‍टॉक में गिरावट आ सकती है.