Anil Singhvi Stocks of the day: बजट से पहले बाजार दायरे में रह सकता है. ग्लोबल मार्केट से बेहद कमजोर संकेत हैं. 2 दिनों से मिड-स्मॉलकैप में तेज बिकवाली से डर का माहौल है. हालांकि, शुक्रवार की तेज गिरावट में भी FIIs ने नहीं बेचा. मार्केट में सभी लोग सतर्क और मंदी के मूड में है. इसके अलावा घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (22 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Canfin Homes और Indian Hotel को चुना है. Canfin Homes के कैश में बिकवाली करनी है. जबकि Indian Hotel को फ्यूचर में बेचना है. 

Canfin Homes: क्‍या हैं Sell के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Canfin Homes को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के कैश में Sell करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 861 रखना है. टारगेट 835, 830, 820 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे अनुमान से कम कमजोर रहे हैं. कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन  (NIMs) घटा है. जबकि उधारी की लागत बढ़ी है. 

Indian Hotel: क्‍या हैं Sell के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Indian Hotel को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में Sell करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 584 रखना है. टारगेट 570, 563, 550 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,  कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. अनुमान के मुताबिक रहे. आय में इजाफा हुआ है. रिजल्ट में कुछ भी बड़ा या बुरा नहीं है. मैनेजमेंट की तरफ से आगे सुस्ती के संकेत आ रहे हैं.