Stocks Of The Day: घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते रिकॉर्ड तेजी के साथ मुनाफवसूली वाला हफ्ता दिखाई दिया. इस हफ्ते की शुरुआत सुस्त होती दिखाई दे रही है. ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं. पिछले हफ्ते कुछ फर्टिलाइजर, आईटी और गैस सेक्टरों में तेजी दर्ज हुई थी, लेकिन अब यहां मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में यहां दबाव दिख सकता है. ऐसे में आपके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बड़े ट्रिगर्स वाले ऐसे 2 Stocks चुने हैं, जहां आपको खरीदारी-बिकवाली की राय मिल रही है. आज के Stocks of the Day में दो स्टॉक्स हैं- Coromandel में बिकवाली तो TBO Tek में खरीदारी की राय है. जानिए ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sell Coromandel Futures:

फर्टिलाइजर स्टॉक Coromandel के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. इस हफ्ते फर्टिलाइजर स्टॉक्स में दबाव की आशंका है. पिछले हफ्ते इन्होंने अच्छी रैली देखी थी. शुक्रवार को कोरोमंडल में मुनाफावसूली हुई थी और स्टॉक 6 पर्सेंट गिरा था. आज भी इस शेयर में प्रॉफिटबुकिंग देखी जा सकती है, ऐसे में यहां बेचकर निकलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 1565 रुपये पर लगाना है और 1530, 1520, 1510 टारगेट प्राइस रहेगा.

Buy TBO Tech:

ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी TBO Tek में खरीदारी की राय है. हाल ही में कंपनी अपना IPO लेकर आई थी, जिसकी स्टॉक एक्सचेंजेज पर दमदार लिस्टिंग हुई थी.  शेयर इशू प्राइस से 55 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. इशू प्राइस जहां 875-920 रुपये प्रति शेयर था, उसके मुकाबले NSE पर ये 1426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इसके लिए अभी ट्रिगर ये है कि ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने इसपर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और बड़ा टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज ने इसमें 1970 के बड़े लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है.

अनिल सिंघवी ने भी ये शेयर खरीदने की राय दी है. स्टॉपलॉस आपको 1570 पर रखना है और 1610, 1625, 1645 के टारगेट के लिए खरीदना है.