Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. यूएस इकोनॉमी के सभी आंकड़े बेहद मजबूत आए हैं. रिटेल सेल्स के आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं. वहीं, पहली बार अपने फंडामेंटल वजह से गिरे भारतीय बाजार गिरे हैं. कमजोर नतीजों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. कंपनियों में ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंस कम हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि FIIs बेच रहे हैं. रिजल्ट सीजन से निराशा है. महंगे वैल्यूएशन हैं. Hot Money वाले FIIs बाजार से निकल रहे हैं. भारत के मुकाबले चीन के बाजार पसंद आ रहा है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Manaappuram Finance को चुना है. इसके फ्यूचर में बिकवाली करनी है.  

Manaappuram Finance: क्‍या हैं Sell के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Manaappuram Finance को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 182 रखना है. टारगेट 171, 168, 163 रखना है. 

मार्केट गुरु का कहना है, आरबीआई ने कंपनी की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो पर नए लोन देने पर रोक लगा दी है. यह मण्णापुरम पर भारी पड़ रहा है. मण्णापुरम के मुनाफे में आशीर्वाद माइक्रो का 20 फीसदी कंट्रीब्यूशन है.