Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बाजार में गिरावट दिख सकती है, लेकिन इस बीच खबरों में भरपूर एक्शन रहेगा. कई शेयरों पर खरीदारी की भी राय बन रही है. ब्रोकरेजेज की तो स्टॉक्स पर नजर है ही, खबरों के दम पर कई स्टॉक्स हैं, जहां इंट्राडे में तेजी दिख सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है.

HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)

खरीदें: HAL फ्यूचर्स

स्टॉप लॉस (SL): ₹4620

लक्ष्य (Tgt): ₹4785, ₹4840, ₹4870

HAL को ₹21,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर SU-30MKI लड़ाकू विमान के लिए है, जिससे कंपनी की ग्रोथ और ऑर्डर बुक मजबूत होगी. इस खबर से स्टॉक में तेजी की संभावना है, और इंट्राडे में यह निवेशकों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है.

IOC (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन)

खरीदें: IOC फ्यूचर्स

स्टॉप लॉस (SL): ₹139.50

लक्ष्य (Tgt): ₹144, ₹147

Jefferies ने IOC को डबल अपग्रेड दिया है, रेटिंग होल्ड से खरीदने में बदल दी गई है. साथ ही, टारगेट प्राइस को ₹165 से बढ़ाकर ₹185 कर दिया गया है. यह अपग्रेड कंपनी की मजबूत फंडामेंटल स्थिति और संभावित ग्रोथ को दिखाता है. इस खबर से स्टॉक में उछाल की उम्मीद है.

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए HAL और IOC पर फोकस करें. इन दोनों कंपनियों में आई सकारात्मक खबरें और मजबूत फंडामेंटल के चलते आज के ट्रेडिंग सेशन में इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है.