Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत निगेटिव है. ईरान-इजरायल का तनाव बरकरार है. कच्चे तेल का बड़ा उछाल आया है. ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी है. FIIs की भारी बिकवाली का दबाव बना हुआ है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि इस कमजोरी के माहौल में ही निवेश के मौके ढूंढे. एकसाथ निगेटिव खबरों पर ही बॉटम बनते हैं. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Varun Beverages और EPACK Durable को चुना है. दोनों स्टॉक्स के कैश में खरीदारी करनी है. 

Varun Beverages: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Varun Beverages को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 580 रखना है. टारगेट 600, 610 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  सिटी की तरफ से एक अच्छी रिपोर्ट आई है. खरीदारी के साथ कवरेज की शुरुआत की है. लक्ष्य 800 रुपये रखा है. शेयर जबरदस्त परफॉर्मर रहा है. आगे भी अच्छा वेल्थ बना सकता है.  

EPACK Durable: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने EPACK Durable को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 405 रखना है. टारगेट 428, 434 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  हाल ही लिस्टेड कंपनी है. कंपनी ने पैनासोनिक के साथ प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली के लिए करार किया है. यह जापानी कंपनी के एक डील एक अच्छा कदम है. शेयर कुछ समय से अच्छे रनअप में रहा है.