मार्केट गुरु Anil Singhvi को पसंद आए ये 2 क्वॉलिटी शेयर, कराएंगे अच्छी कमाई; जान लें SL, TGT
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Zaggle Prepaid और L&T Fin को चुना है. Zaggle Prepaid को कैश और L&T Fin को फ्यूचर में लेना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. फेड की पॉलिसी से बहुत अच्छे संकेत नहीं लेकिन अमेरिकी बाजारों पर सीमित असर हुआ है. भारत में महंगाई 1 साल के निचले स्तर पर दर्ज की गई है. गिरती महंगाई और कमजोर IIP से RBI ब्याज दरें घटाने पर विचार कर सकता है. FIIs और घरेलू फंड्स की हल्की खरीदारी है. इन मैक्रो फैक्टर्स का असर आज (13 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. इन सेंटीमेट्स के बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Zaggle Prepaid और L&T Fin को चुना है. Zaggle Prepaid को कैश और L&T Fin को फ्यूचर में लेना है.
Zaggle Prepaid: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Zaggle Prepaid को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. स्टॉक पर 292 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए तीन टारगेट 300, 305 और 308 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, यह शेयर एक्शन में हैं. कंपनी मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस दिया है. बुधवार को ICICI Pru MF ने 280 रुपये के भाव पर 6.5 लाख शेयर खरीदे हैं.
L&T Fin: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने L&T Fin को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. स्टॉक पर 165 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए दो टारगेट 172, और 175 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, ब्लॉक डील विंडों में डील हुई है. बेन कैपिटल ने ब्लॉक डील में हिस्सा बेचा है. शॉर्ट कवरिंग और फ्रेश खरीदारी की उम्मीद है.