Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट निगेटिव हैं. अच्छी तेजी के बाद अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली दिखाई दी. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, भारतीय बाजारों में भी हल्की मुनाफावसूली संभव है. एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ सकता है. चार दिनों के बाद FIIs ने भी बिकवाली की. गिरावट में खरीदारी का मौका है और स्‍टॉक स्‍पेसिफिक एक्‍शन पर फोकस करें. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने इंट्राडे के लिए आज (29  अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Voda Idea को चुना है. Voda Idea के फ्यूचर में BUY करनी है.   

Voda Idea: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Voda Idea को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 15.80 रखना है. टारगेट 16.15, 16.35, 16.50  हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, सुप्रीम कोर्ट वोडाफोन आइडिया के AGR मामले की सुनवाई कल (30 अगस्‍त)  करेगा. यह एक बड़ा डेवलपमेंट है. ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया पर  Buy रेटिंग बरकरार रखी है. 22 रुपये का टारगेट दिया है. कोर्ट से फेवरेबल आउटकम से प्रति शेयर 5 रुपये का फायदा हो सकता है.