Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल मार्केट मजबूत हैं. FIIs की लगातार 16 दिन की खरीदारी पर ब्रेक लगा है. FIIs की 4 दिनों से तगड़ी खरीदारी है. कल भी कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर की 8000 करोड़ रुपये की दमदार खरीदारी की. टेक्निकली बाजार बेहद मजबूत है.  इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (28  अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में  Trent, BSE को चुना है. Trent के फ्यूचर में BUY करनी है.  जबकि BSE को कैश में खरीदना है. 

Trent: क्‍या हैं BUY के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने टाटा ग्रुप के शेयर Trent को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 6820 रखना है. टारगेट 6940, 6965, 6985 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, ट्रेंट में एक दमदार रिपोर्ट आई है. बर्नस्‍टीन ने कंजम्‍प्‍शन स्‍टॉक्‍स पर एक अच्‍छी रिपोर्ट दी है. ट्रेंट पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट 8100 दिया है. शेयर में अपस्‍ट्रांग ट्रेंड है. ये शेयर 5 डिजिट में जा सकता है. 

BSE: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने BSE को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 2675 रखना है. टारगेट 2725, 2750, 2790 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, मजबूत फंडामेंटल की वजह ये यह हमारा ऑल टाइम फेवरेट शेयर रहा है. मजबूत अपट्रेंड है. इस शेयर को 250-275 के लेवल से लगातार रिकमेंड कर रहे हैं. 10 गुना होने के बावजूद इस शेयर पर अब भी बुलिश हैं. NSE के आईपीओ की तैयारी फिर शुरू होना BSE के लिए पॉजिटिव है. BSE के लिए वैल्‍युएशंस की री-रेटिंग संभव है.