Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. मंत्रालयों का गठन बाजार के लिए बहुत पॉजिटिव है. FIIs और लोकल फंड्स की तरफ से अच्छी खरीदारी है. ग्लोबल मार्केट्स मजबूत हैं. मई महीने में म्युचुअल फंड में रिकॉर्ड पैसा आया. लाइफ हाई पर बाजार टेक्निकली बहुत मजबूत है. इन सेंटीमेट्स के बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में दो शेयर Transformers and Rectifiers और NBCC को चुना है. दोनों शेयर कैश में लेना है. 

Transformers & Recti क्‍या हैं Buy के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Transformers & Recti को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के कैश में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक पर 720 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके लिए तीन  टारगेट 748, 755 और 765 दिए हैं.

   

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी ने सोमवार को QIP की शुरुआत की है. कंपनी के क्यूआईपी को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है. स्टॉक अच्छे लेवल्स पर है.  

NBCC क्‍या हैं Buy के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने NBCC को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के कैश में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक पर 141 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके लिए तीन  टारगेट 145.5, 148 और 153 दिए हैं.

   

मार्केट गुरु का कहना है, सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने का ऐलान किया है. इनका फायदा रीयल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनियों को होने वाला है.