Anil Singhvi Stocks of the day: ग्‍लोबल संकेत निगेटिव हैं. अमेरिका में हल्की मुनाफावसूली है. मिडिल ईस्ट के तनाव पर नजर रहेगी. कच्चा तेल 82 डॉलर पर है. FIIs की बिकवाली जारी है. वहीं घरेलू स्‍तर पर आंकड़े पॉजिटिव हैं. महंगाई दर 5 साल के निचले स्तरों पर है. घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, मजबूत घरेलू संकेतों से सपोर्ट मिलेगा. ग्लोबल संकेतों से प्रॉफिट बुकिंग आएगी. मिडिल ईस्ट की खबरों पर नजर रखना है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (13 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Tilaknagar Ind और Balrampur Chini को चुना है. तिलकनगर  इंडस्‍ट्रीज स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. जबक‍ि बलरामपुर चीनी को फ्यूचर में Buy करना है.  

 

Tilaknagar Ind: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने  Tilaknagar Ind को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. स्‍टॉपलॉस 235 रखना है. टारगेट 245, 250, 254  हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है क‍ि कंपनी के नतीजे जबरदस्‍त रहे हैं. हर पैरामीटर पर नतीजे अच्‍छे हैं. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBIDTA) 31 फीसदी उछला है. नेट प्रॉफिट (PAT) 54 फीसदी उछला है. वहीं मार्जिन 12.6 फीसदी से सुधरकर 16 फीसदी हुआ है.  कंपनी की बैलेंस शीट में सुधार है. 

Balrampur Chini: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Balrampur Chini को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 492 रखना है. टारगेट 508, 515, 520 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है क‍ि बलरामपुर चीनी के लिए एथेनॉल ब्‍लेडिंग पॉजिटिव खबर है. सरकार 2025-26 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल ब्‍लेडिंग का लक्ष्‍य हासिल करेगी. इसके अलावा डीजल में भी 5 फीसदी एथेनॉल ब्‍लेडिंग की योजना है.