Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत न्यूट्रल हैं. बाजार में एकतरफा तेजी के बाद शुक्रवार को कंसॉलिडेशन देखा गया. हालांकि, निफ्टी अब भी मजबूत, बैंक निफ्टी में हल्की कमजोरी है. लॉन्ग टर्म में FIIs का थोड़ा पैसा भारत के बजाय चीन में जाने का डर है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, मेटल, केमिकल, शुगर शेयरों में तेजी रहेगी. कमजोरी को बैंक लीड करेंगे. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Tata Steel, Sarda Energy और Hero MotoCorp को चुना है. Tata Steel, Sarda Energy में खरीदारी करनी है. जबकि Hero MotoCorp को बेचना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Tata Steel : क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Tata Steel को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 164 रखना है. टारगेट 172, 175, 177 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, मेटल मजबूत नजर आ रहे हैं. टाटा स्टील नियमित रूप से हमारी रेकमेंटेडशन लिस्ट में है. 

Sarda Energy: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Sarda Energy को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 433 रखना है. टारगेट 445, 455, 465 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, मेटल स्टॉक मजबूत नजर आ रहे हैं. ऐसे में यहां एक अच्छा मूव दिखेगा. खरीदारी का मौका है. 

Hero MotoCorp: क्‍या हैं Sell के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Hero MotoCorp को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 6120 रखना है. टारगेट 5900, 5835, 5780 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, बड़े अपमूव के बाद शेयर सुस्त नजर आ रहा है. सितंबर महीने में हीरो ने 3.70 फीसदी मार्केट शेयर गंवाया है. यह दूसरे नंबर पर फिसल गया है. 24.2 फीसदी मार्केट शेयर रह गया है.