तगड़ी कमाई के लिए 2 PSU Stock समेत Anil Singhvi ने चुने 4 क्वॉलिटी शेयर, खरीदें; जान लें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में चार दिग्गज स्टॉक SKF India, BEL, Kirloskar Oil, Bank of Baroda को चुना है. SKF India, Kirloskar Oil को कैश मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि BEL, BoB को फ्यूचर में BUY करना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. लगातार 6 दिनों से अमेरिकी बाजार मजबूत है. लेकिन FIIs की बड़ी बिकवाली की आशंका बनी हुई है. बाजार छोटी रेंज में उतार-चढ़ाव के बीच रहेंगे. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (9 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. इस बीच कंपनियों के नतीजे भी आ रहे हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में चार दिग्गज स्टॉक SKF India, BEL, Kirloskar Oil, Bank of Baroda को चुना है. SKF India, Kirloskar Oil को कैश मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि BEL, BoB को फ्यूचर में BUY करना है.
SKF India: क्या हैं टारगेट
अनिल सिंघवी ने SKF India को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 4525 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 4675, 4725, 4800 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही है. बीते 13 तिमाही में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देखने को मिला है. हर पैरामीटर्स पर अच्छे नंबर्स की शुरुआत के संकेत हैं.
BEL Futures: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BEL को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 229 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 238, 244, 249 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, नोमुरा की तरफ से आज बीईएल पर रिपोर्ट आई है. 300 रुपये के लंबे टारगेट के लिए खरीदारी के लिए कहा है. कंपनी को मजबूत ऑर्डरबुक से फायदा होगा. डिफेंस सेक्टर में बड़े डेवलपमेंट के लिए यह कंपनी तैयार है.
Kirloskar Oil: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Kirloskar Oil को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1020 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 1055, 1070, 1090 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं. कामकामी मुनाफा 95 फीसदी, मुनाफा 82 फीसदी और आय 20 फीसदी बढ़ी है. मार्जिन्स 13.7 फीसदी से बढ़कर 18.2 फीसदी हो गए हैं. हर पैरामीटर्स पर कंपनी की दमदार परफॉर्मेंस हैं.
Bank of Baroda: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BoB को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 259 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 269, 274 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, रिजर्व बैंक ने बॉब वर्ल्ड ऐप पर लगा प्रतिबंध हटाया है. इसका फायदा मिलेगा. अब नए कस्टमर ये जोड़ पाएंगे. शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में यहां खरीदारी का मौका है.