Anil Singhvi Stocks of the day: मजबूत ग्लोबल मार्केट है. नई सीरीज के पहले दिन FIIs की तगड़ी खरीदारी हुई. ICICI बैंक, बंधन बैंक के अच्छे नतीजों से बैंक निफ्टी को सहारा मिलेगा. लाइफ हाई पर बंद निफ्टी टेक्निकली बेहद मजबूत है. बाजार ने बजट का करेक्शन पूरा कर लिया है. इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (29 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Shriram Finance और REC को चुना है. श्रीराम फाइनेंस के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. वहीं, REC के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. 

Shriram Finance: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Shriram Finance को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में BUY करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 2900 रखना है. टारगेट 2975, 2995, 3025 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के शुक्रवार को कारोबारी सेशन के दौरान नतीजे आए थे. इसके बाद शेयर में अच्छा एक्शन रहा. करीब 10 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था. पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे कमजोर आने की उम्मीद थी, लेकिन इसके उलट दमदार नतीजे रहे. बड़े अपग्रेड के दम पर शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है. 

REC: क्‍या हैं Sell के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने REC को भी स्टॉक ऑफ द डे बनाया है. इसके फ्यूचर में बिकवाली करने की सलाह है. इस स्टॉपलॉस 630 रखना है. इसके टारगेट्स 610, 602 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, नतीजे अनुमान से कमजोर है. शेयर 3 महीने में 40 फीसदी भाग चुका है. इसलिए मुनाफा वसूली संभव है. लॉन्ग टर्म में खरीदारी की सलाह बरकरार है. दो-चार दिनों में यहां से अगर 7-10 फीसदी की गिरावट मिले तो लॉन्ग टर्म निवेशक खरीद सकते हैं.