इंट्राडे में तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुने 3 दमदार शेयर; अपट्रेंड में हैं शेयर; चेक करें टारगेट, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Shilpa Medicare, Tata Tech और Nazara Tech को चुना है. तीनों स्टॉक्स के कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को भी पॉजिटिव एक्शन रहा. डाओ अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 200 अंक दूर है. ब्याज दरों में कटौती को लेकर फेड पर नजर है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, बाजार 0.25% और 0.5% कटौती के बीच बंटा हुआ है. अगली 3-5 पॉलिसी तक लगातार कटौती की उम्मीद है. घरेलू बाजार में आज नया हाई बनने की पूरी उम्मीद है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Shilpa Medicare, Tata Tech और Nazara Tech को चुना है. तीनों स्टॉक्स के कैश में खरीदारी करनी है.
Shilpa Medicare: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Shilpa Medicare को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 870 रखना है. टारगेट 895, 905, 920 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, फार्मा स्टॉक अच्छे और मजबूत नजर आ रहे हैं. शिप्ला मेडीकेयर मजबूत अपट्रेंड में नजर आ रहा है. तेजी बनने के आसार हैं.
Tata Tech: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Tata Tech को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1070 रखना है. टारगेट 1105, 1120, 1130 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, फंडमेंटली स्टॉक बहुत मजबूत है. वीकेंड में बोइंग और एयरबस के साथ टेक्नोलॉजी सर्विसेज के लिए बड़ा करार किया है. यह पॉजिटिव है.
Nazara Tech: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Nazara Tech को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1035 रखना है. टारगेट 1065, 1085, 1095 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के फंड रेजिंग प्रोग्राम में अच्छे इन्वेस्टर्स के नाम आते दिख रहे हैं. मजबूत अपट्रेंड में शेयर है. यहां खरीदारी का मौका बन सकता है.