तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुनें दो Bank Share, कहा- BUY करें; नोट करें SL, टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो बैंक शेयर SBI, Suryoday SFB को चुना है. SBI को फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है. जबकि Suryoday SFB की कैश में BUY करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिकी बाजार लगातार 7वें दिन मजबूत रहे. हालांकि, FIIs की बिकवाली का दबाव है. चुनाव के नतीजों से पहले बाजार अलर्ट है. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (10 मई) घरेलू बाजार पर असर देखने को मिलेगा. मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो बैंक शेयर SBI, Suryoday SFB को चुना है. SBI को फ्यूचर मार्केट में खरीदना है. जबकि Suryoday SFB के कैश में BUY करनी है.
SBI: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने SBI को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 797 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 822, 830, 844 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, बैंक के गुरुवार को नतीजे आए हैं. SBI के नतीजे दमदार रहे हैं. इंटरनल डाटा बहुत दमदार है. CLSA और JP Morgan की तरफ से टारगेट बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने टारगेट बढ़ाए हैं.
तिमाही दर तिमाही 5 फीसदी की एडवांस ग्रोथ रही है. प्रोविजनिंग 0.3 फीसदी की है. 29 तिमाही में सबसे कम है. RoA 1.3 फीसदी है. वैल्युएशन प्राइवेट बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर है. ये शेयर चार डिजिट में जाने को तैयार है. पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. ये इन्वेस्टमेंट वाला शेयर है.
Suryoday SFB: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Suryoday SFB को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 198 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 209, 213, 218 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, नतीजे दमदार रहे हैं. प्रॉफिट बुकिंग आ जाए तो इसे निवेश के लिहाज से लेकर रखें. साल का 25-30 फीसदी रिटर्न निकाल सकता है. नतीजे दमदार रहे हैं. NII 29 फीसदी और मुनाफा 56 फीसदी बढ़ा है. प्रोविजनिंग थोड़ी बढ़ी है लेकिन खास दिक्कत की बात नहीं हैं. एसेट क्वॉलिटी में सुधार है. ओवरऑल नंबर अच्छे हैं.