Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. फेड चेयरमैन ने कन्फर्म किया है कि सितंबर में ब्याज दरें घटेंगी. ब्याज दरें घटने से FIIs का पैसा इमर्जिंग मार्केट में आएगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, FII फ्लो के लिहाज से हमारे लिए अच्छी खबर है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी बेहद पॉजिटिव है. PSU शेयरों में दमदार तेजी लौटने के संकेत है. पावर PSU में भी तेजी रहेगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (26 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में REC और Trent को चुना है. दोनों शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

REC: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने REC को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 580 रखना है. टारगेट 597, 605, 612  हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, मीडिया रिपोर्ट आई हैं, जिसमें कहा गया है कि REC ने JNPA (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी) के साथ 45,000 करोड़ का एमओयू साइन किया है. कंपनी के लिए यह बड़ा एमओयू. पावर पीएसयू पर बुलिश हैं. 

Trent: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Trent को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 6850 रखना है. टारगेट 7070, 7100 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, ट्रेंट 30 सितंबर से निफ्टी में शामिल होगा. BEL भी ट्रेंट के साथ निफ्टी में शामिल हो रहा है. यहां भी एक्‍शन हो सकता है. पोजिशनल भी खरीद सकते हैं.