Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से न्यूट्रल संकेत हैं. अमेरिकी बाजार में जून के बाद पहली बार डाओ कमजोर हुआ है. घरेलू बाजार में Indusind Bank के बेहद खराब नतीजों का असर दिखेगा. लेकिन Axis Bank देगा अच्छी मजबूती रहेगी.  जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी बेहतर प्रदर्शन करेगा. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज (25 अक्टूबर)  'स्टॉक ऑफ द डे' में Oracle Fin, Radico Khaitan, Cyient को चुना है. Oracle Fin के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. वहीं, Radico Khaitan, Cyient के कैश में खरीदारी की सलाह है. 

Oracle Fin: क्‍या हैं Sell के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Oracle Fin को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 10800 रखना है. टारगेट 10300, 10100, 10000 रखना है. मार्केट गुरु का कहना है,  नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रही. 

Radico Khaitan: क्‍या हैं BUY के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Radico Khaitan को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 2270 रखना है. टारगेट 2340, 2365, 2385 रखना है. मार्केट गुरु का कहना है कि नतीजे दमदार रहे हैं. मार्जिन बेहतर हुआ है और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. 

Cyient: क्‍या हैं BUY के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Cyient को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 1750 रखना है. टारगेट 1795, 1808, 1830 रखना है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत है.