Anil Singhvi Stocks of the day:  ग्लोबल बाजारों से न्यूट्रल संकेत हैं. नवंबर दूसरे हफ्ते तक बाजार की दिशा तय होगी. इस अवधि तक अमेरिकी चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. रिजल्ट सीजन लगभग खत्म हो जाएगा. साथ ही इजरायल-ईरान के बीच स्थिति साफ होने की संभावना है. वहीं, बड़े IPO भी लिस्ट हो जाएंगे. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि FIIs  की बिकवाली थमने की उम्मीद है. घरेलू निवेशकों के अक्टूबर के म्यूचुअल फंड आंकड़े भी एक ट्रिगर बनेंगे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज (28 अक्टूबर)  'स्टॉक ऑफ द डे' में दो PSU Stock HPCL, BPCL को चुना है. दोनों के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है. 

HPCL: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने HPCL को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 365 रखना है. टारगेट 385, 395, 405 रखना है. मार्केट गुरु का कहना है, ईरान पर इजरायल के हमले के बावजूद कच्चा तेल बढ़ा नहीं है. बल्कि 4 डॉलर घटा है. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे  आ गया है. यह पॉजिटिव है.  

BPCL: क्‍या हैं BUY के टारगेट

अनिल सिंघवी ने BPCL को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 298 रखना है. टारगेट 314, 319, 323 रखना है. मार्केट गुरु का कहना है, ईरान पर इजरायल तनाव के बावजूद क्रूड घटा है. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे  आ गया है. यह पॉजिटिव है. शेयर में आज एक्‍शन देखने को मिलेगा.