Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. बाजार में मजबूती का ट्रेंड है. 2 दिनों के बड़े उछाल के बाद मंगलवार को कंसॉलिडेशन रहा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, मेटल शेयर आज भी स्टार परफॉर्मर रहेंगे. पावर, ऑयल & गैस, PSU और केमिकल शेयरों में मजबूती की उम्मीद है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Piramal Pharma और MCX को चुना है. Piramal Pharma को कैश में खरीदना है. वहीं, MCX के फ्यूचर में BUY करनी है.

Piramal Pharma: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Piramal Pharma को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 213 रखना है. टारगेट 221, 225, 228 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी ने मंगलवार को एनालिस्ट मीट की थी. मैनेजमेंट को मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी में दमदार आउटलुक दिया है. सीडीएमओ बिजनेस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी ने 2030 तक का आउटलुक दिया है. शेयर अच्छी वैल्युएशन पर है. जेफरीज ने भी टारगेट 240 रुपये किया है. 

MCX: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने MCX को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 5850 रखना है. टारगेट 6000, 6075, 6200  हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, MCX ने अपने F&O ट्रांजैक्शन चार्ज रिवाइज किए हैं. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. मार्केट इंफ्रा शेयरों पर बुलिश हैं. मॉर्गन स्टैनली ने ईपीएस टारगेट बढ़ाया है. प्राइस और वॉल्यूम में बढ़त, गोल्ड में एक्शन भी पॉजिटिव है.