Anil Singhvi Stocks of the day:  ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. FIIs की बेहद हल्की पोजीशन आज के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है. एक्सपायरी एडजस्टमेंट के बावजूद FIIs की बड़ी बिकवाली हुई है. मंथली एक्सपायरी के बाद बिकवाली का दबाव कम होने की उम्मीद है. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (31 मई)  बाजार पर रहेगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में Orient Electric और HDFC Bank को चुना है. ओरिएंट इलेक्ट्रिक को कैश में खरीदना है. जबकि HDFC Bank पर चुनाव के नतीजों से पहले नजर रखनी है. 

Orient Electric: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Orient Electric को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. उन्‍होंने कहा कि 219 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 226, 228, 232 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,  कंपनी ने अपना नया एमडी एंड सीईओ 5 साल के लिए नियुक्त किया है. इस बदलाव का बाजार को सालभर से इस नियुक्ति का इंतजार था. 

HDFC Bank पर क्‍या है राय

बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने HDFC Bank पर खरीदारी की राय है. लक्ष्य 1800 रुपये का दिया है. BofA का कहना है कि बैंक की EPS काफी कम है. ब्रोकरेज की ओर से इसे बार-बार डाउनग्रेड करने का सिलसिला चला रहा था, अब वो खत्म होने की कगार पर है. इस स्टॉक की पूरी-पूरी री-रेटिंग होने की संभावना है. चुनाव नतीजों से ठीक पहले यह एक अहम बदलाव है. 

बाजार के सबसे ज्यादा वेटेज वाले स्टॉक में से एक शेयर पर री-रेटिंग होने वाले और EPS डाउनग्रेड होने की संभावना खत्म होती  है तो शेयर में गिरावट का दौर थमने की उम्मीद है. वहीं, FIIs जब बाजार में दोबारा से खरीदारी करेंगे तो अपने ऑल टाइम फेवरेट शेयरों में करेंगे. जिनमें लार्ज कैप अहम हैं. 

HDFC Bank: क्या करें निवेशक 

अनिल सिंघवी का कहना है, अगर 4 जून चुनाव के नतीजे बाजार के अनुमान के मुताबिक आते हैं और आपको लगता है कि बाजार बढ़ेगा तो उसमें आपको इंडेक्स से एक शेयर HDFC Bank को खरीदना है.