2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये स्टॉक, Anil Singhvi बुलिश; इन दो Defence PSU Stock में भी BUY की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु ने आज 16 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में OLA Electric, HAL, BEL को चुना है. OLA Electric स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत हैं. इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. घरेलू फंड्स की लगातार अच्छी खरीदारी है. हालांकि 3 दिनों से FIIs की बड़ी बिकवाली है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, ग्लोबल रिकवरी से IT और मेटल शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. PSU, डिफेंस और बैंक्स में अच्छी रिकवरी आएगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (16 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में OLA Electric, HAL, BEL को चुना है. OLA Electric स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि HAL, BEL को फ्यूचर में Buy करना है.
OLA Electric: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने OLA Electric को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 107 रखना है. टारगेट 113, 117, 120 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि हाल ही में शेयर लिस्ट हुआ है. करंट लेवल से यह मजबूती दिखा सकता है. तिमाही नतीजों में कई पॉजिटिव बाते हैं. यह पोर्टफोलियो में रखने वाला भी शेयर है. अगले 1-2 साल में अच्छा मुनाफा बना सकता है. जून तिमाही में कंपनी में जबरदस्त आय दर्ज की है. स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने मार्केट शेयर 35 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किया है. प्रोडक्ट लॉन्च की मजबूत पाइपलाइन है. कंपनी तीनमोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की योजना लीथियम सेल बैटरी खुद ही बनाकर अपनी गाड़ी में लगाने की है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं. अगले 2 साल में यह शेयर मौजूदा लेवल से दोगुना हो सकता है.
HAL: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने HAL को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 4630 रखना है. टारगेट 4740, 4775, 4800 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि नतीजे मजबूत रहे. लेकिन अच्छे रिजल्ट के बाद शेयर चला नहीं है. उम्मीद है कि स्टॉक में तेजी आनी चाहिए. डिफेंस शेयर रिकवरी के लिए तैयार है. जेफरीज ने भी टारगेट बढ़ाया है.
BEL: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BEL को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 289 रखना है. टारगेट 304, 309 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि डिफेंस शेयर में रिकवरी के आसार हैं. यह एक अच्छे एक्शन के लिए तैयार है.