इंट्रा में ये EV Stock बनाएगा अच्छा मुनाफा, Anil Singhvi बुलिश; कहा- पोर्टफोलियो के लिए हाई रिस्क हाई रिटर्न वाला शेयर
Anil Singhvi Stock of the day:मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Ola Electric को चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर यूएस फेड के फैसले पर नजर रहेगी. इससे पहले अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, गुरुवार तक घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. पूरी तरह से अमेरिकी बाजारों की चाल पर निर्भर रहेंगे. कल 5 दिनों बाद FIIs ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में बिकवाली की. गणेशोत्सव में अच्छी तेजी रही. निफ्टी में 2% की बढ़त आई. गणेशोत्सव के बाद हल्की मुनाफावसूली आ सकती है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Ola Electric को चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Ola Electric: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Ola Electric को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 104 रखना है. टारगेट 112, 115, 118 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, आज खरीदारी की अहम वजह गोल्डमैन सैक्स की तरफ से स्टॉक पर 160 के टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत हुई है. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की तरफ से 145 के टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत हुई है. यानी, शेयर पर 40-50 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट है.
उनका कहना है, शेयर में हाल में अच्छा करेक्शन भी आया है. निवेशक थोड़ा खरीदकर पोर्टफोलियो में रख लें. अगर ईवी की स्टोरी बड़ी बनी तो आप अच्छा पैसा बना सकते हैं. यह पोर्टफोलियो के लिए हाई रिस्क हाई रिटर्न वाला स्टॉक हो सकता है.