Defence PSU Stock पर Anil Singhvi बुलिश, कैश में BUY की सलाह; बिकवाली के लिए चुना ये शेयर
Anil Singhvi Stocks of the day:मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Mazagon Dock और Adani Ent को चुना है. Mazagon Dock के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि Adani Ent के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. फेड मीटिंग के मिनिट्स बेहद पॉजिटिव हैं. ज्यादातर सदस्य 0.5% दरें घटाने के पक्ष में थे. मिडिल-ईस्ट की लड़ाई में कोई और बुरी खबर नहीं हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार की तेजी आगे बढ़ने के आसार हैं. इंडेक्स ट्रेडिंग से ज्यादा कमाई होगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Mazagon Dock और Adani Ent को चुना है. Mazagon Dock के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि Adani Ent के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
Adani Ent: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Adani Ent को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्टॉपलॉस 3250 रखें रखना है. टारगेट 3120, 3075, 3025 रखना है.
माकेट गुरु का कहना है, आज इसका QIP खुल रहा है. इसलिए इस शेयर को खरीदने की दौड़ नहीं लगानी है. गैप अप खुलने पर बिकवाली करें. उचित ट्रेलिंग स्टॉपलॉस रखें. बाजार खुलने के बाद रिव्यू करेंगे. QIP की प्राइस 3117 रुपये तय हुई है. QIP साइज 50 करोड़ डॉलर है. यह उम्मीद से कम है. सिर्फ लॉन्ग ओन्ली फंड्स को अलॉटमेंट संभव है. यह हाई बीटा स्टॉक है. हाई रिस्क कॉल है.
Mazagon Dock: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने Mazagon Dock को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 4040 रखना है. टारगेट 4125, 4165, 4200 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, डिफेंस पीएसयू शेयर अच्छा खासा करेक्ट हो चुके हैं. कल कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्युरिटी ने 80 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है. इसमें प्रीडेटर ड्रोन, परमाणु पनडुब्बियों के रक्षा सौदे शामिल हैं. इसका फायदा शेयर को होगा.
09:20 AM IST