Anil Singhvi Stocks of the day: ग्‍लोबल संकेत निगेटिव हैं. अमेरिकी बाजार एकतरफा तेजी के बाद कंसोलिडेशन के मूड में हैं. अगले बड़े मूव से पहले फेड मीटिंग का इंतजार है. कल प्राइवेट सेक्टर में कम नौकरियां लगने से निराशा हुई . कच्चा तेल अब भी 9 महीने के निचले लेवल पर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, एकतरफा तेजी के बाद घरेलू बाजार का रुकना स्वाभाविक है. अहम लेवल पार करने का इंतजार करें. रेंज से बाहर निकलने का डायरेक्शन ग्लोबल मार्केट से ही आएगा. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी  ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Marksans Pharma को चुना है.  इसके कैश में खरीदना है. 

  

Marksans Pharma: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने  Marksans Pharma को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 255 रखना है. टारगेट 265, 270, 274 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, फार्मा शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं. DAM कैपिटल की तरफ से एक अच्छी रिपोर्ट आई है. खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 304 रुपये का टारगेट दिया है.