Anil Singhvi Stocks of the day: ग्‍लोबल संकेत पॉजिटिव है. अमेरिका में उतार-चढ़ाव के बीच हल्की रिकवरी रही. पैनिक के बाद ग्लोबल मार्केट बेस बनाने की कोशिश में है. FIIs ने बेचा जरूर लेकिन काफी कम रही. घरेलू फंड्स की खरीदारी ने FIIs की बिकवाली का मुकाबला किया. इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (7  अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Lupin, Cummins और PI Industries को चुना है. तीनों स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.

Lupin: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने  Lupin को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में Buy करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1890 रखना है. टारगेट 1970, 2000, 2050 हैं.

मार्केट गुरु का कहना है क‍ि कंपनी की पफॉर्मेंस दमदार रही है. इंडिया बिजनेस की मजबूत ग्रोथ रही. यह एक सरप्राइस है. यूएस मार्केट में 28 फीसदी ग्रोथ रही. मार्जिन और नेट प्रॉफिट अनुमान से ज्‍यादा रहे. शेयर में शॉर्ट कवरिंग हो सकती है. नतीजों के बाद शेयर एक्‍शन के लिए तैयार है. लंबी अवधि के लिए टारगेट 2500 से 2800 और मीडियम टर्म के लिए टारगेट 2300-2500 है. 

Cummins : क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने  Cummins को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में Buy करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 3500 रखना है. टारगेट 3595, 3640, 3700 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, पैरेंट कंपनी की ओर से इंडिया बिजनेस के लिए गाइडेंस घटाने के बावजूद अच्‍छी परफॉर्मेंस रही है. मार्जिन 30 फीसदी रही. 

PI Ind: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने PI Ind को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में Buy करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 4230 रखना है. टारगेट 4340, 4450 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, ऑपरेशनली नतीजे दमदार रहे हैं. मार्जिन दमदार रहा. यह 28 फीसदी से ज्‍यादा रहा.