इस फार्मा शेयर Anil Singhvi बुलिश, कहा- 1 से 2 साल में मिल सकता है निफ्टी से अच्छा रिटर्न
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (8 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Lupin को चुना है. स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत निगेटिव है. हर दिन बाजार इंट्राडे ट्रेडिंग का मौका दे रहा है. RBI आज मॉनेटरी पॉलिसी जारी करने वाला है. लगातार 9वीं बार ब्याज दरें स्थिर रह सकती हैं. RBI गवर्नर अमेरिका और जापान को लेकर चिंता जताएंगे. महंगाई और GDP ग्रोथ के अनुमान पर नजर रहेगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (8 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Lupin को चुना है. स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
Lupin: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Lupin को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1950 रखना है. टारगेट 2030, 2050, 2075, 2100 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि फार्मा सेक्टर में सबसे बेहतर नतीजे आए हैं. मैनेजमेंट की कमेंट्री दमदार है. जेफरीज ने टारगेट बढ़ाकर 1900 किया है. सीएलएसए ने 1950 किया है. इस शेयर को 1-2 साल के लिए रख सकते हैं. यह निफ्टी से बेहतर रिटर्न देगा. हमारा लॉन्ग टर्म टारगेट 2500 और 2800 है.