Tata Group के दिग्गज शेयर पर Anil Singhvi बुलिश, कैश मार्केट के लिए चुना ये मजबूत शेयर
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु ने आज (20 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में KEI Industries और TCS को चुना है. KEI Industries स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि TCS को फ्यूचर में Buy करना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में मजबूती है. इस साल नैस्डैक में सबसे लंबी 8 दिन की लगातार तेजी है. इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. हालांकि, FIIs की बिकवाली जारी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटजी रखनी चाहिए. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी और बढ़ेगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (20 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में KEI Industries और TCS को चुना है. KEI Industries स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि TCS को फ्यूचर में Buy करना है.
KEI Industries: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने KEI Industries को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 4300 रखना है. टारगेट 4440, 4490, 4540 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि वायर एंड केबल स्टॉक मजबूत दिख रहे हैं. UBS की तरफ से पॉलीकैब के अलावा केईआई पर भी कवरेज की शुरुआत की है. 6150 का टारगेट दिया है. ये शेयर आज कमाल करने के लिए तैयार है.
TCS: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने TCS को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 4440 रखना है. टारगेट 4530, 4555, 4585 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि आईटी शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. यूएस में मंदी का डर खत्म होने से आईटी शेयर दौड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं. मैक्वायरी की तरफ से स्टॉक पर एक बड़ा अपडेट आया है. यहां उन्होंने टारगेट 4750 से बढ़ाकर 5740 किया है. इसका असर आज स्टॉक पर देखने को मिलेगा.