तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुने ये 2 दमदार शेयर, खरीद लें; जानें टारगेट, SL, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु ने आज (22 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Indigo और Shyam Metalic को चुना है. Indigo के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि Shyam Metalic को कैश में Buy करना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मजबूत हैं. सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई. क्रूड के गिरते दाम भी बड़ा पॉजिटिव है. घरेलू फंड्स की लगातार 12 दिन से अच्छी खरीदारी है. इसी महीने नया हाई बनने के पूरे संकेत हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, निफ्टी टेक्निकली भी बेहद मजबूत है. Buy On Dips की रणनीति रखें. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (22 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Indigo और Shyam Metalic को चुना है. Indigo के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि Shyam Metalic को कैश में Buy करना है.
Indigo : क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Indigo को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 4280 रखना है. टारगेट 4400, 4450 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि भारत के एविएशन सेक्टर में बूम हे. क्रूड 76 डॉलर के नीचे आया है. यह पॉजिटिव संकेत हैं. जेफरीज ने स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है. टारगेट 4400 से बढ़ाकर 5225 किया है. HSBC ने भी टारगेट बढ़ाकर 5156 किया है.
Shyam Metalic: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Shyam Metalic को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 755 रखना है. टारगेट 780, 795, 815 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि यूबीएस ने BUY की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. 1200 का टारगेट दिया है. शेयर बहुत आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है.