Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत दमदार हैं.  FIIs और घरेलू फंड्स का बड़ा पैसा बाजार में लगने को तैयार है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, फेड मीटिंग का इंतजार कर रहे रिटेल और बड़े निवेशक अब पैसा डालेंगे. टेक्निकली बाजार बहुत मजबूत है. बाजार बढ़ने की स्पीड एकदम परफेक्ट है. अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करें. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी अच्छे मौके हैं. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में IIFL Finance और ITD Cementation को चुना है. इनके कैश में खरीदारी करनी है.

IIFL Finance: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी नेIIFL Finance को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 482 रखना है. टारगेट 520, 530, 550  हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, एनबीएफसी पर बुलिश हैं. इस स्टॉक पर नजर काफी समय से थी. आरबीआई ने कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगी तत्काल रोक हटा दी है. 4 मार्च 2024 को यह बैन लगा था. जेफरीज की तरफ से स्टॉक को डबल अपग्रेड कर होल्ड से बाय रेटिंग की गई है. 470 से बढ़ाकर 595 का टारगेट किया है. यह शेयर 600 की ओर जाने को तैयार है. 

ITD Cementation: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने ITD Cementation को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 465 रखना है. टारगेट 480, 488, 500 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि अडानी ग्रुप की ओर से प्रमोटर्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदने का इंटरेस्ट है. उसके बाद ओपन ऑफर भी आ सकता है.