Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल मार्केट से अच्छा सपोर्ट है. FIIs की खरीदारी लौटती हुई दिख रही है. फेड मीटिंग के बाद FOMO वाली खरीदारी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, बैंक्स तेजी को लीड करने को तैयार हैं. ICICI Bk, HDFC बैंक बेहद मजबूत दिख रहे हैं. बैंक निफ्टी निफ्टी से ज्यादा मजबूत रहेगा. PSU शेयरों में मजबूती लौटने की उम्मीद है.  इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में ICICI Bank और Tata Steel को चुना है. इनके फ्यूचर में खरीदारी करनी है.    

ICICI Bank: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने ICICI Bank को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 1290 रखना है. टारगेट 1340, 1350, 1365 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  बैंक मजबूत है. यहां से और तेजी बनने की उम्मीद है. ICICI Bank का स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड है. सिटी ने टारगेट 1464 से बढ़ाकर 1547 किया है. ये अच्छी खबर है. 

Tata Steel: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Tata Steel को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 149 रखना है. टारगेट 155, 157 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी ने कंलिगानगर में देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस शुरू किया है. 27000 करोड़ की लागत से 5 MTPA क्षमता का विस्तार किया है. यह 3 MTPA से बढ़कर 8 MTPA हो गया है.