तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi इन 2 स्टॉक्स पर बुलिश, कहा- गिरावट में खरीदें
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में HPCLऔर Exide को चुना है. दोनों स्टॉक्स के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी बनी हुई है. मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के संकेत हैं. कच्चे तेल में तेज गिरावट से फायदा मिलेगा. चीन के बाजारों की कमजोरी से सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार के बॉटम पर नजर है. सोमवार के निचले स्तर ना टूटें ये जरूरी है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में HPCLऔर Exide को चुना है. दोनों स्टॉक्स के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
HPCL: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने HPCL को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 384 रखना है. टारगेट 398, 404, 410 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, यह हाई रिस्क, हाई रिटर्न वाला शेयर है. गिरावट में इस शेयर में खरीदारी का मौका मिल सकता है. इस शेयर को थोड़ा पोजिशनली खरीदने की कोशिश करनी चाहिए.
Exide: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Exide को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 490 रखना है. टारगेट 505, 510, 520 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, यह स्टॉक अपट्रेंड में है. पिछला हफ्ता अच्छा था. इस शेयर के लिए गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटजी अपनाएं.