Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं. TCS के दमदार नतीजे बाजार में जोश भरेंगे. कल घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी की. लेकिन FIIs ने की तगड़ी मुनाफावसूली की.  ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. बाजार  में  इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (11 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Federal Bank, LT Foods और Persistent Sys को चुना है. दोनों स्टॉक्स के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. 

Federal Bank: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Federal Bank को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 191 रखना है. टारगेट 197, 199, 202 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, यह शेयर बैंक निफ्टी और दूसरे बैंक शेयर के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. यूबीएस की इस पर अच्छी रिपोर्ट आई है. टारगेट 180 से बढ़ाकर 250 किया है. 

 

LT Foods: क्या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने LT Foods को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 276 रखना है. टारगेट 288, 294, 299 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  एलटी फूड्स की सब्सिडियरी कंपनी ने यूके में प्लांट शुरू किया है. अगले 2 साल में यूके से कंपनी का रेवेन्यू 540 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. जबकि निवेश सिर्फ 70-75 करोड़ रुपये का है. 

Persistent Sys: क्या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Persistent Sys को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 4590 रखना है. टारगेट 4685, 4720, 4745 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, TCS के नतीजों के बाद आईटी शेयर अच्छे लग रहे हैं.