Anil Singhvi Stocks of the day: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (23 जुलाई) बजट पेश करने जा रही हैं. बजट ऐलानों के दम पर बाजार में भरपूर एक्शन रहेगा. बजट थोड़ा पॉपुलिस्ट रहने की संभावना है. कल तेज गिरावट के बाद शानदार रिकवरी से कॉन्फिडेंस हाई है. बजट के बड़ी इवेंट से पहले FIIs की कैश, स्टॉक फ्यूचर्स में 10,500 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच बजट के दिन जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (23 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में प्राइवेट बैंक शेयर फेडरल बैंक (Federal bank) को चुना है. Federal bank के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. 

Federal bank: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Federal bank को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में BUY करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 190 रखना है. टारगेट197, 202, 205 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, बैंक के टॉप मैनेजमेंट को लेकर बड़ा अपडेट है. बैंक ने KV Subramanian को अगले 3 साल के लिए MD&CEO नियुक्त किया है. आरबीआई ने इनके नाम की मंजूरी दे दी है. पहले ये कोटक महिंद्रा बैंक में एमडी थे. ये नियुक्ति बाजार को पसंद आएगा. 2-3 फीसदी गैप से खुले तो भी खरीदारी करने मौका है. रिस्क बजट का है.