Defence PSU Stock बना Anil Singhvi की पसंद, खरीद लें; पोर्टफोलियो के लिए भी बेहतर
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (9 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में डिफेंस PSU Stock BEL को चुना है. इसके फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. FIIs और घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी रही है. कल निफ्टी ने अच्छा ब्रेकआउट दिया. बाजार में फार्मा शेयरों में मजबूती रह सकती है. जबकि मेटल स्टॉक्स में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल सकता है. बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (9 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में डिफेंस PSU शेयर BEL को चुना है. इसके फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
BEL: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BEL को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 330 रखना है. टारगेट 340, 345, 354 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, यूपी सरकार से 25,000 करोड़ रुपये के डिफेंस कॉरिडोर का ऐलान किया है. बीईएल के यूपी में 4 प्लांट हैं. सरकार को एक्सपोर्ट पर जोर है. वहां से सपोर्ट मिलता दिखाई देगा. वहीं, PLI स्कीम तीन बड़े सेक्टर टेलीकॉम, डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स है. BEL के पास तीनों में कारोबार है. इसलिए BEL एक बड़ी लाभार्थी है. ऑर्डरबुक मजबूत है. बजट के लिए भी बेस्ट है. पोर्टफोलियो के लिए भी बेहतर है.