PSU Stock समेत इन 2 शेयरों पर Anil Singhvi बुलिश, कहा- खरीद लें; जानें टारगेट, स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में CDSL और BHEL को चुना है. दोनों स्टॉक्स को कैश में खरीदाना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. मंथली एक्सपायरी के दिन FIIs की खरीदारी के दमदार आंकड़े रहे. जुलाई सीरीज ज्यादातर बाजार के लिए अच्छी है. लाइफ हाई पर बाजार तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत दिख रहा है. ऊपरी स्तरों पर बाजार मुनाफावसूली आएगी. टैरिफ बढ़ने से टेलीकॉम शेयरों में मजबूती रहेगी. नतीजों से पहले IT शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (28 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में CDSL और BHEL को चुना है. दोनों स्टॉक्स को कैश में खरीदाना है.
CDSL: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने CDSL को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 1990 रखना है. टारगेट 2045, 2065, 2090 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, आगामी 2 जुलाई को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी. इसमें बोनस शेयर जारी करनेपर विचार होगा. इससे लिक्विडिटी बढ़ जाएगी.
BHEL: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BHEL को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 291 रखना है. टारगेट 300, 304, 308 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, नए सीरीज की शुरुआत में खरीदारी करनी है. पीएसयू शेयर में किसी भी वक्त एक्शन वापस आ सकता है. DVC से कंपनी को 13300 करोड़ का ऑर्डर मिला है. यह बड़ा ऑर्डर है.