Anil Singhvi Stocks of the day:  ग्लोबल संकेत हल्के कमजोर हैं. लेकिन घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी है. FIIs ने भी इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में शॉर्टकवरिंग की है. पिछले 3 दिनों से First Half में तेजी का ट्रेंड, आखिरी घंटे में तेज मुनाफावसूली आती है. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (28 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में चार  शेयर Capacite Infra, NBCC और Wockhardt, EIH को चुना है. चारों ही स्टॉक्स के कैश में BUY करनी है. 

Capacite Infra: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Capacite Infra को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 315 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 330, 334, 340 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. आय 34 फीसदी बढ़ा है. कामकाजी मुनाफा 30 फीसदी उछला है. मुनाफा 136 फीसदी बढ़ा है.

NBCC: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने NBCC को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 135 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 141, 145 दिए हैं.

मार्केट गुरु का कहना है, नतीजे बेहद दमदार रहे हैं. रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़ा है. कामकाजी मुनाफा 230 फीसदी उछला है. 

Wockhardt: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Wockhardt को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 548 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 567, 575, 580 दिए हैं.

मार्केट गुरु का कहना है, नतीजे मिलेजुले हैं.कई सारे एडजस्टमेंट हैं. कंपनी के कई क्लिनिकल ट्रायल चल रहे थे. उस पर अपडेट आए हैं. उसके चलते शेयर में एक्शन रहेगा. नीचे खुले तो खरीदारी करना चाहिए. 

EIH: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने EIH को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 420 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो  टारगेट 438, 445 दिए हैं.

मार्केट गुरु का कहना है, यह अभी शेयर खास चला नहीं है. नतीजे बेहतर आए हैं. मार्जिन 32 फीसदी सुधरकर 41 फीसदी हुआ है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार है. इसके चलते शेयर एक्शन दिखा सकता है.