Anil Singhvi Stocks of the day: बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत हैं. 2 दिनों से FIIs ने खरीदारी से हाथ रोक रखा है. इससे ऊपरी स्तरों पर हल्की मुनाफावसूली आ सकती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, घरेलू फंड्स की खरीदारी से निचले स्तरों पर मजबूत सपोर्ट मिलेगा. मेटल, PSU और IT शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करें. चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का मौका बनेगा. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में CAMS और Sona BLW को चुना है. दोनों शेयर कैश में खरीदना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CAMS: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने CAMS को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 4375 रखना है. टारगेट 4490, 4530, 4500 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  कंपनी की तरफ से कल एनॉलिस्ट कॉल हुई थी. इसमें कंपनी ने मजबूत आउटलुक दिया है. MF RTA (म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट) बिजनेस में जबरदस्त मजबूती और ग्रोथ की उम्मीद है. नॉन- एमएफ बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ का अनुमान है. 

Sona BLW: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Sona BLW को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 714 रखना है. टारगेट 740, 750, 765 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  ऑटो एंसिलरी शेयर मजबूत लग रहे हैं. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की तरफ से खरीदारी की रिपोर्ट आई है, जिसमें 850 का टारगेट दिया है.