इंट्राडे के लिए Anil Singhvi ने इन 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह, SELL के चुना ये शेयर
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में BSE, Kotak Bank और Muthoot Finance को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. FIIs की बड़ी बिकवाली से सावधानी के संकेत हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर पोजीशन हल्की करें. कल छुट्टी की वजह से पोजीशंस हल्की रखें. गोल्ड लोन कंपनियों पर RBI की रिपोर्ट से दबाव दिख सकता है. निवेशक ‘Wait & Watch’ के mode में रहें. FIIs की बिकवाली ही भारतीय बाजारों के लिए अगला बड़ा ट्रिगर है.
इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में BSE, Kotak Bank और Muthoot Finance को चुना है. BSE, Kotak Bank में खरीदारी करनी है. जबकि Muthoot Finance को बेचना है.
BSE: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BSE को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 3650 रखना है. टारगेट 3720, 3775, 3820 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, सेबी की बोर्ड बैठक में F&O ट्रेडिंग में सख्ती पर कोई चर्चा नहीं हुई. यह पॉजिटिव है. इस राहत से आज और शेयर चढ़ सकता है. खरीदारी करने का मौका है.
Kotak Bank: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Kotak Bank को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1850 रखना है. टारगेट 1885, 1900, 1910 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कोटक बैंक के नए सीईओ की तरफ से ग्रोथ और मुनाफे को लेकर कमेंट्री काफी पॉजिटिव है. आज के लिए यह अच्छा पिक हो सकता है. इसमें एक बात और कि जब भी बैंक निफ्टी बॉटम करे और रिकवरी का संकेत दे तो उसमें प्राइवेट सेक्टर से कोटक बैंक चलेगा. इसे पोजिशनल ट्रेडर्स हफ्ते- दो हफ्ते के लिए भी ले सकते हैं.
Muthoot Finance: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Muthoot Finance को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्टॉपलॉस 2080 रखना है. टारगेट 2030, 2010, 1980, 1945 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, RBI की तरफ से गोल्ड लोन कंपिनयों पर थोड़ी सख्ती का इरादा है. पहले भी एक्शन हो चुका है. आरबीआई ने लेंडर्स से कमद उठाने को कहा है. तीन महीने में रिपोर्ट मांगी है.