Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. यूएस फेड ने साढ़े 4 साल बाद ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है.  यूएस फेड चेयरमैन ने कहा है कि मंदी का कोई डर नहीं है. अमेरिकी इकोनॉमी मजबूत है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, हमारी तेजी को फेड के फैसले से और मजबूती मिलेगी. हमारी ब्याज दरें घटने की संभावना बढ़ेगी. अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करें. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Aster DM और Firstcry को चुना है. इनके कैश में खरीदारी करनी है.

Aster DM: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Aster DM को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 408 रखना है. टारगेट 428, 235, 445 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  क्वॉलिटी केयर के साथ कंपनी डील को लेकर फाइनल स्टेज में है. ऐसी मीडिया रिपोर्ट हैं. इस महीने के अंत तक डील पूरी होने की उम्मीद है. इस खबर के दम पर शेयर में एक्शन आ सकता है. 

Firstcry: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Firstcry को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 635 रखना है. टारगेट 650, 656, 665 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, न्यू ऐज कंपनी है. इस पर हम बुलिश है. मॉर्गन स्टैनली ने 818 के टारगेट और ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बोफा ने भी 770 के लक्ष्य के साथ कवरेज शुरू किया है.  खरीदारी की सलाह दी  है.