Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. बैंकों के अच्छे नतीजे, होलसेल महंगाई में आई कमी के चलते अमेरिकी बाजार में तेजी रही.  जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि इस हफ्ते बाजार में माहौल बदलने की पूरी संभावना है. FIIs की बिकवाली का प्रेशर कम हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका कहना है क‍ि वीकेंड पर इजरायल-ईरान के बीच तनाव नहीं बढ़ा है. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के भरपूर मौके मिलेंगे. रिजल्ट वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Ashoka Buildcon, PNC Infra, Wockhardt को के कैश में खरीदारी करनी है. 

Ashoka Buildcon: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Ashoka Buildcon को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 246 रखना है. टारगेट 255, 258, 264 रखना है. 

माकेट गुरु का कहना है,  कंपनी को सिडको से 1673 करोड़ करोड़ का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा MSRDCL से 2000 करोड़ के 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. ऑर्डर के दम पर स्टॉक में एक्शन रहेगा.

PNC Infra: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने PNC Infra को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 435 रखना है. टारगेट 446, 450, 460 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, सिडको से कंपनी को 2039 करोड़ के ऑर्डर के लिए LoI मिला है. यहां शेयर में एक्शन रहेगा. 

Wockhardt: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Wockhardt को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 990 रखना है. टारगेट 1030, 1045 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, शुक्रवार को शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर था. लॉन्ग टर्म के लिए 1200 का टारगेट रख सकते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि उसे भारत में जल्द न्यूमोनिया के दवा को मंजूरी मिलेगी. इसी खबर के दम पर शेयर शुक्रवार को भी एक्शन में था. यह शेयर यहां से 20-25 फीसदी तेजी दिखाने को तैयार है. एक अच्छा मिडकैप फार्मा शेयर है.