Stocks to BUY: GST काउंसिल से आ सकती है खुशखबरी, खरीद लें ये 2 शेयर
Stocks to BUY: आने वाले दिनों में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होने वाली है, जिसमें लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को लेकर कुछ अच्छे फैसले आ सकते हैं, जिसके चलते बाजार में एक्शन दिख सकता है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बाजार गिरावट ही देख रहे हैं. हालांकि, शेयरों में एक्शन बरकरार है. खबरों के चलते शेयरों में अच्छी तेजी और एक्शन की उम्मीद भी है. आने वाले दिनों में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होने वाली है, जिसमें लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को लेकर कुछ अच्छे फैसले आ सकते हैं, जिसके चलते बाजार में एक्शन दिख सकता है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. नीचे ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस देख सकते हैं
Buy ICICI Pru Futures:
ICICI Pru फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 675 पर रखें. टारगेट प्राइस 688, 696 का लेकर चलें. लाइफ इंश्योरोंस स्टॉक्स अभी करेक्शन के बाद अट्रैक्टिव लेवल्स पर ट्रेड कर रहे हैं. साथ ही ऐसी संभावना है कि GST काउंसिल कुछ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स पर GST में राहत दे सकता है, इसके चलते लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है.
Buy LIC Futures:
LIC के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. इसमें इंट्राडे में 910 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाएं और टारगेट प्राइस 937, 945, 955 पर रखना है. 21 तारीख को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. ऐसे में मंत्रियों की सिफारिश पर प्योर टर्म प्लान, और 5 लाख तक हेल्थ इंश्योररेंस से जीएसटी हट सकता है.
बैठक में क्या फैसला होता है, ये देखना होगा, लेकिन इसके पहले लाइफ इंश्योरेंस स्टॉक्स पर अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.