बाजार खुलते ही खरीद लें ये 2 Defence PSU Stocks, दिख सकती है 'रॉकेट' जैसी तेजी
Anil Singhvi Stocks of the Day: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसके चलते आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो डिफेंस शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Anil Singhvi Stocks of the Day: घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते रिकवरी दिखाई दे रही है. कल FIIs की कैश में खरीदारी जोश बढ़ाने वाली है. पिछले 5 सेशन में से 3 में FIIs की खरीदारी रही है. ऐसे में बाजार में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है. इस बीच खबरों के चलते भी खरीदारी के मौके बन रहे हैं. बाजार में तेजी का ट्रेंड देखते हुए कई शेयरों पर BUY की रेटिंग आ रही है.
आज के कारोबार में डिफेंस शेयरों पर खास नजर रहेगी. बुधवार को खबर आई कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसके चलते आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो डिफेंस शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Buy HAL Futures:
HAL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 4480 पर रखना है. टारगेट प्राइस 4590, 4635, 4690 का दिया है.
Buy BEL Futures:
BEL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 307 पर रखना है और टारगेट प्राइस 317, 322 पर रखकर चलिए.
क्या है पूरी खबर?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. मंजूर की गई धनराशि से आधुनिक वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट व हेलीकॉप्टर समेत सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की जाएगी. इसके साथ ही टी-72 और टी-90 टैंकों, बीएमपी और सुखोई लड़ाकू विमानों के इंजनों के ओवरहाल के लिए भी मंजूरी दी गई है.
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल नेवी के लिए 31 नई वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट की खरीद को मंजूरी मिली है. 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (एफआईसी-1) की खरीद के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (ईडब्ल्यूएस) की खरीद के लिए एओएन प्रदान की गई है.