Stocks of The Day: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं. ट्रेंड पॉजिटिव है. शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज (9 फरवरी) को तगड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि RBI पॉलिसी के बाद बैंक निफ्टी ने बाजार का मूड़ बिगाड़ा है. इसलिए ट्रेडर्स को तेजी से बढ़ने वाले मिड-स्मॉलकैप और PSU शेयरों में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली करने की सलाह है. Q3 रिजल्‍ट्स के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से 2 शेयरों Orchid Pharma और Shilpa Medicare में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनियों ने नतीजे दमदार रहे हैं. 

Orchid Pharma: नोट करें BUY के टारगेट्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Orchid Pharma में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. सभी पैरामीटर पर नतीजे शानदार हैं. उन्‍होंने कहा कि स्‍टॉक में 870 का स्‍टॉपलॉस रखना है. उन्‍होंने इसके तीन टारगेट 900, 915 और 930 दिए हैं. बीते एक महीने में यह शेयर करीब 20 फीसदी उछल चुका है. जबकि पिछले 5 सेशन में 8 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है. 

Shilpa Medicare: नोट करें BUY के टारगेट्स 

अनिल सिंघवी ने Shilpa Medicare में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है.  उन्‍होंने कहा कि स्‍टॉक में 375 का स्‍टॉपलॉस रखना है. उन्‍होंने इसके दो टारगेट 392 और 398 दिए हैं. बीते एक महीने में यह शेयर करीब 21 फीसदी उछल चुका है. जबकि पिछले 5 सेशन में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है.