Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में लगातार मजबूती बनी हुई है. बाजारों के लिए लगातार पॉजिटिव ट्रिगर्स आ रहे हैं. इसके अलावा, तिमाही नतीजों का सीजन भी शुरू होने वाला है, इससे बिजनेस अपडेट के चलते भी शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के Stock of the Day में ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें आपको आगे बढ़िया तेजी दिखाई देने वाली है. वहीं, ICC T20 World Cup जीतकर टीम इंडिया के लौटने की खुशी में उन्होंने एक World Champion Stock भी चुना है. आप नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy Bandhan Bank Futures:

Bandhan Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 207 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 216, 219, 222 पर रहेगा. बैंक ने मजबूत तिमाही अपडेट दिया है. Q1 में डिपॉजिट 26% बढ़कर 62,750 Cr रुपये (YoY), Q1 में AUM 31% बढ़कर 3.54 Lk Cr रुपये (YoY) और नई लोन बुकिंग 10% बढ़कर 10.97 MM (YoY) पर आ गई है.

Buy NMDC Futures:

NMDC के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 249 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 256, 259, 263 के रहेंगे. मेटल, माइनिंग और आयरन ओर स्पेस के स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिख रही है. स्टॉक्स मजबूत दिखाई दे रहे हैं. उधर, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते मेटल्स की कीमतों में तेजी आई है, जोकि सेक्टर के लिए अच्छी खबर है.

WORLD CHAMPION STOCK:

अब वर्ल्ड चैंपियन स्टॉक के तौर पर HUDCO में खरीदारी की राय है.  ‘Housing For All’ थीम के साथ ये निवेश के लिए बेस्ट स्टॉक है. अगले 5 साल के लिए इस थीम में अच्छा ग्रोथ दिखेगा. कंपनी की लोन बुक अगले 4 सालों में दोगुना होने की संभावना है. इसपर ये सलाह होगी कि इसमें आपको SIP करना है. आपको हर 10% की गिरावट पर SIP करना है. इस स्टॉक में खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस 375, 450 और 600 रुपये होगा.