Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती वाले बाजार में भी ऐसे कई शेयर हैं, जहां आपको ट्रिगर्स के दमपर अच्छी तेजी दिखाई देगी. पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड हाई वाली तेजी के बाद बाजार में ग्लोबल ट्रिगर्स और FIIs की बड़ी बिकवाली के बाद बाजार में प्रॉफिटबुकिंग दिखाई दे रही है.  लेकिन इस बीच स्टॉक्स में पैसे कमाने के बढ़िया मौके भी तैयार हो रहे हैं. ऐसे में इंट्राडे ट्रेडिंग में सही स्टॉक्स चुनने का समय है. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 1 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इस शेयर में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy Blue Dart:

Blue Dart में इंट्राडे के लिहाज से खरीदारी करने की राय है. शेयर 8,200  के आसपास चल रहा है. यहां आपको 8100 के स्टॉपलॉस के साथ 8375, 8500, 8650 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करना है. स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर आया है. दरअसल, कंपनी ने सोमवार को घोषणा की थी कि वो अपने शिपमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. 1 जनवरी 2025 से उसके शिपमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. प्रोडक्ट के आधार पर 9% से 12% की बढ़ोतरी की जाएगी.