Stock to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में रिकॉर्ड हाई भी बन रहे हैं और मुनाफावसूली भी हो रही है, लेकिन इस बीच क्वालिटी स्टॉक्स पर दांव लगाने का सही मौका है. ऐसा ही एक स्टॉक है ऑटो एंसिलरी स्पेस से- Uno Minda. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसे अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है. आइए जानते हैं ये इस स्टॉक में खरीदारी की राय क्यों है और आपको इसमें किस लक्ष्य के लिए निवेश करना है.

Buy Uno Minda:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो एंसिलरी स्टॉक Uno Minda में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1040 पर रखना है और टारगेट प्राइस 1075, 1085, 1100 पर रहेगा. इस स्टॉक में खरीदारी की राय इसलिए है क्योंकि ऑटो एंसिलरी स्टॉक अभी बहुत मजबूत दिखाई दे रहे हैं. एक बड़ा ट्रिगर ये है कि ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने भी इस स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत की है और BUY की रेटिंग के साथ 1350 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. ये स्टॉक अभी 1,054 के रेंज में चल रहा है.

Uno Minda को लेकर आई थी बड़ी खबर

इस महीने की शुरुआत में इस स्टॉक में 6 जून को 19% का बड़ा अपसाइड मूव आया था. दरअसल, कंपनी ने चीन की सबसे बड़ी  इलेक्ट्रिक पावरट्रैन सप्लायर में से एक Inovance Automotive के साथ टेक्निकल लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया था. दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक 4W PV और CV पॉवरट्रेन प्रोडक्ट्स के लिए करार किया था. प्रोडक्ट्स में e-axle, Charging Control Units (CCU), EV inverters, EV मोटर्स शामिल हैं. कंपनी टेक्निकल करार के बदले बिक्री पर रॉयल्टी देगी. देश में बढ़ते EV चलन से कंटेंट/वाहन बढ़ने की उम्मीद है. इससे 2030 तक कंपनी की आय में इन नए उत्पादन का 6-7% हिस्सा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे इस स्टॉक के लिए आउटलुक बेहतरीन दिख रही है.