Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन ग्लोबल संकेतों का असर है. बाजार की हलचल में जोरदार स्टॉक एक्शन है. Q2 नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते शेयरों में हलचल है. इसमें कमाई का भी मौका बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IT सेक्टर से ऐसा ही एक शेयर चुना है, जो नतीजों से पहले दमदार कमाई करा सकता है. उन्होंने Infosys में खरीदारी के राय दी है. 

शेयर में तेजी के पूरे संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज Infosys Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर कारोबार के दौरान 1500 रुपए के पार निकल गया है, जोकि 1508 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 1480 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर 1520, 1540 और 1560 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर में तेजी के पूरे संकेत हैं. 

कल आएंगे Q2 रिजल्ट्स

अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस तरह नतीजों के पहले TCS में प्राइस पैटर्न देखने को मिल रहा है वैसा ही हाल Infosys का भी है. कंपनी 12 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी, जिसका असर अगले दिन देखने को मिलेगा. 

TCS के प्रदर्शन का रिस्क

उन्होंने कहा कि Infosys को लेकर एक ही रिस्क है कि TCS का शेयर नतीजों के बाद कल कैसा एक्शन दिखाएगा. ऐसे में निवेशकों को Infosys में अभी खरीदारी की राय है. अगर TCS के नतीजों के बाद Infosys का शेयर और टूटे तो शेयर को निचले स्तर पर खरीदना है. 

गिरावट में और खरीदारी की राय

मार्केट गुरु ने कहा कि TCS में गिरावट की आशंका कम है, क्योंकि बायबैक का भी सपोर्ट है. अगर नतीजे अच्छे आए तो शेयर में तेजी भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, अनुमान है कि TCS के मुकाबले नतीजे और प्राइस एक्शन में Infosys  का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें