Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स महंगाई के अच्छे आंकड़ों के चलते हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस मजबूती में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 4 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में IndusInd Bank, Manappuram, ISGEC Heavy Eng और Narayan Hrudayalaya शामिल हैं.

MSCI में शामिल होने का दिखेगा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में IndusInd Bank Fut को खरीदें. शेयर के लिए 1500 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. शेयर में ऊपर के लिए 1530, 1545, 1560, 1590 का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर का MSCI में शामिल होना बड़ा पॉजिटिव है. क्योंकि इसके चलते इनफ्लो बढ़ेगा. 

धमाकेदार स्टॉक कराएगा कमाई

उन्होंने खरीदारी के लिए Manappuram Fut को भी पिक किया है. शेयर पर 136 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर पर 144, 146, 150, 155 रुपए का टारगेट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने दमदार नतीजे जारी किए. ब्रोकरेज भी शेयर पर अपग्रेड कर रहे. Morgan Stanley ने शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया है. 

इंजीनियरिंग स्टॉक खरीदें

अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से ISGEC Heavy Engineering में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 755 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर ऊपर में 778, 786, 795 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी ने लगातार तीसरे महीने दमदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस किया. कैश फ्लो में भी बड़ा सुधार हुआ है.  

खरीदारी के लिए दमदार शेयर

उन्होंने खरीदारी के लिए Narayan Hrudayalaya का शेयर पिक किया है. शेयर को 1075 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. शेयर के लिए 1098, 1105, 1115 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त ऑपरेशनल परफॉर्मेंस किया.  फिलहाल नजर 11 बजे होने वाली कॉनकॉल पर रहेगी.