PSU Stocks फिर से भरेंगे दम, कराएंगे भर-भरकर कमाई, अनिल सिंघवी ने कहा- ये 2 शेयर खरीद लो
Anil Singhvi Stocks: एक बार फिर से उन शेयरों में बुलिश राय बन रही है, जो पिछले 5 साल में बढ़िया चले हैं, इनमें सबसे ज्यादा फोकस तो PSU Stocks पर ही है.
![PSU Stocks फिर से भरेंगे दम, कराएंगे भर-भरकर कमाई, अनिल सिंघवी ने कहा- ये 2 शेयर खरीद लो](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/11/181987-anil-singhvi-stock-pick1200x900-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Anil Singhvi Stocks: शेयर बाजार की मजबूती में अब पोर्टफोलियो में मजबूत स्टॉक्स रखने का समय है. मोदी कैबिनेट में पोर्टफोलियो की घोषणा भी हो गई है और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी जो कोर टीम है. वो पहले जैसी ही है, जो बाजार के लिए अच्छा ट्रिगर है. खासकर रक्षा मंत्रालय और आईटी मिनिस्ट्री के पोर्टफोलियो एलोकेशन से बाजार को पॉजिटिव ट्रिगर मिल सकता है. ऐसे में एक बार फिर से उन शेयरों में बुलिश राय बन रही है, जो पिछले 5 साल में बढ़िया चले हैं, इनमें सबसे ज्यादा फोकस तो PSU Stocks पर ही है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stocks of the Day के तौर पर दो दमदार PSU शेयर ही दिए हैं- एक है ONGC तो दूसरा है BEL. आपको किस लक्ष्य के लिए निवेश करके चलना है, ये देख लीजिए.
1. Buy ONGC Futures:
सरकारी पावर कंपनी ONGC के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 255 पर रखकर चलना है और टारगेट प्राइस 263, 268 पर रहेगा. अभी ये स्टॉक आकर्षक वैल्युएशंस पर चल रहा है. अपने हालिया रिकॉर्ड हाई से 10% नीचे गिर चुका है, ऐसे में यहां से इसमें खरीदारी का अच्छा मौका है. यहां से ऊपर बढ़ सकता है. Jefferies ने इसपर अपनी BUY की राय बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 390 रुपये का दिया है. ONGC आज 2-3 पर्सेंट की तेजी दिखाने की तैयारी करता हुआ दिख रहा है. क्रूड का भी ट्रिगर है. कच्चे तेल में 3 डॉलर की तेजी आई है, जोकि कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
2. Buy BEL Futures:
डिफेंस स्टॉक BEL (Bharat Electronics Limited) के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 280 और टारगेट प्राइस 288, 292, 298 पर रखना है. डिफेंस स्टॉक्स एक बार फिर से रडार पर हैं, क्योंकि एक बार फिर से राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय मिला है. पिछले 5 सालों में डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. ऐसे में यहां फिर से तेजी की गुंजाइश बन रही है. रक्षा मंत्रालय का एलोकेशन डिफेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव है.
08:57 AM IST